Importance of Meditation Brahmachari Girish Chandra Varma Ji


Importance of Meditation 

Brahmachari Girish Chandra Varma Ji 




Brahmachari Girish Chandra Varma Ji is speaking on importance of Transcendental Meditation, Siddhi and Yogi Flying to the students, teachers and staff of Maharishi Vidya Mandir Schools. ब्रह्मचारी गिरीश जी ध्यान और सिद्धि की महत्वपूर्णता के बारे में महर्षि विद्या मंदिर विद्यालयों के छात्रों, अध्यापक एवं कर्मचारी बताते है. उनसे ध्यान, सिद्धि एवं योगिक फ्लाइंग अपने जीवन में नियमित प्रातः और संध्या अवश्य करने के फायदे बताते हैं . ब्रह्मचारी जी कहते हैं कि महर्षि विद्या मंदिर विद्यालायों की शिक्षा चेतना पर आधारित शिक्षा है . जब तक हम चेतना की विकास नहीं करेंगे चाहे वोधिक रूप से जितना भी शिक्षा प्राप्त कर लें, जब तक चेतना का विकास नहीं होगा, आत्मा का विकास नहीं होगा तब तक हमारा जो ज्ञान है हमारा जो विकास है हमारा जो जीवन का लक्ष्य है मोक्ष का लक्ष्य है वो पूर्ण नहीं होगा . एक अखंड चेतना सागर विश्व रूप में लहराया है - जो अपनी चेतना है वही विश्व की चेतना है. Human is Cosmic. ब्रहमचारी गिरीश जी कहते हैं कि अगर कभी कोई सफलता नहीं मिलती तो उस बात से निराश नहीं होते . अपनी तैयारी में कुछ कमी रह गई होगी फिर उस बात से निराश नहीं होते . उसमे और तैयारी करते हैं . उसमे पूर्णता लाते हैं. और परतियोगिता में भाग लेने से पहले थोड़ी देर ध्यान जरूर करें. उससे अपना पूरा मन शांत रहता है, पूर्णता रहती है . पूरी शक्ति उसमे रहती है. और फिर स्वच्छ मन से स्वच्छ शारीर से शांत मन से जब आप कम्पटीशन में जायेंगे तो कम्पटीशन में आपका ध्यान कई गुना ज्यादा होगा उनलोगों की तुलना में जो इस तरह से तैयारी करके नहीं आयें होंगे.

Thanks For Watching....


Comments

Popular posts from this blog

Creating Heaven on Earth Brahmachari Girish Chandra Varma Ji

Brahmachari Girish Chandra Varma Ji - Importance of Meditation