Creating Heaven on Earth Brahmachari Girish Chandra Varma Ji
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
Creating Heaven on Earth
Brahmachari Girish Chandra Varma Ji
Brahmachari Girish Ji explains His Holiness Maharishi Mahesh Yogi Ji's programmes & methods to create world peace and heaven on earth. Brahmachari Girish Ji (Dr. Girsh Chandra Varma) is the most blessed disciple of His Holiness Maharishi Mahesh Yogi Ji. He inaugurated Maharishi World Peace Movement Assam State Chapter on 12th January 2010. भूतल पर स्वर्ग का वास्तविकता - हमारे जीवन में सारे सुख हो, आनंद हो, शान्ति हो, अजेयता हो, सम्पनता हो, पूर्ण स्वास्थ हमारे साथ हो, किसी तरह का दुःख नहीं हो, किसी के मन में कोई विषाद नहीं हो, कोई आतंक नहीं हो, कोई युद्ध नहीं हो. ये भूतल पर स्वर्ग कि वास्तविकता होगी। महर्षि जी ने भूतल पर स्वर्ग का स्थापित करने का सरल विधान बना दिया भावातीत ध्यान (Transcendental Meditation). हमारे महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय के सभी १५० साखाओं के छात्र एवं कर्मचारी सभी ध्यान करते हैं. Brahmachari Girish Ji is the Chancellor of Maharishi Mahesh Yogi Vedic Vishwavidyalaya (university), Madhya Pradesh & Maharishi University of Management and Technology, Chhattisgarh. Brahmachari Girish is also the Chairman of Maharishi Vidya Mandir Schools Group (largest chain of privately owned schools with 145 branches, with over 1,00,000 students and 5500 teaching & non-teaching staff in 16 states of India), President of Maharishi Institutes of Management, Director General of Maharishi Global Capital of World Peace, Brahmsthan (geographical centre) of India and World Centre of Gandharva Ved Music.
सबकुछ वैदिक ही है "वेद से तात्पर्य ज्ञान से है, वैदिक मार्ग से तात्पर्य उस मार्ग से है जो ज्ञान-पूर्ण ज्ञान-शुद्ध ज्ञान प्राकृतिक विधान के पूर्ण सामर्थ्य पर आधारित है, यह सृष्टि एवं प्रशासन का मुख्य आधार है, जो सृष्टि की अनन्त विविधताओं को पूर्ण सुव्यवस्था के साथ शासित करता है इसीलिये वेद को सृष्टि का संविधान भी कहा गया है । प्राकृतिक विधान की यह आंतरिक बुद्धिमत्ता व्यक्तिगत स्तर पर मानव शरीरिकी की संरचना एवं कार्यप्रणाली का आधार है एवं वृहत स्तर पर यह ब्रह्माण्डीय संरचना सृष्टि का आधार है । जैसी मानव शारीरिकी है, वैसी ही सृष्टि है । ‘यथा पिण्डे तथा ब्रह्माण्डे’ प्रत्येक व्यक्ति के शरीर के अन्दर विद्यमान इस आंतरिक बुद्धिमत्ता को इसकी पूर्ण संगठन शक्ति को प्रदर्शित करने एवं मानव जीवन एवं व्यवहार को प्राकृतिक विधानों की ऊर्ध्वगामी दिशा में विकास करने के लिए पूर्णतया जीवंत किया जा सकता है, ऐसा करने से कोई भी व्यक्ति प्राकृतिक विधानों का उल्लंघन नहीं करेगा एवं कोई भी व्यक्ति उसके स्वयं के लिए अथवा समाज में किसी अन्य व्यक्ति के लिए दुःख का आधार सृजित नहीं करेगा। जब हम वैद...
Comments
Post a Comment