Posts

Showing posts from October, 2018

सत्यमेवजयते बहुत महत्वपूर्ण सिद्धाँत

Image
सत्यमेवजयते बहुत महत्वपूर्ण सिद्धाँत Mahesh Yogi Ji परम पूज्य महर्षि महेश योगी जी के प्रिय तपोनिष्ठ शिष्य ब्रह्मचारी गिरीश जी ने आज कहा कि ‘‘ सत्यमेवजयते" एक बहुत बड़ा , महत्वपूर्ण और मूल्यवान सिद्धाँत है। जो मनुष्य अपनी दिनचर्या , जीवनचर्या सत्य पर आधारित रखेंगे उन्हें सदा विजय की प्राप्ति होगी , पराजय कभी नहीं देखनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि वैदिक वांगमय सत्य सम्बन्धी गाथाओं और उनके शुभफलों से भरा पड़ा है। ‘‘इस काल में हमने महर्षि महेश योगी जी को सत्य के पर्याय रूप में देखा। 50 वर्षों तक शताधिक देशों में अनेकानेक बार भ्रमण करके समस्त धर्मो , आस्था , विश्वास , परम्परा , जीवन शैली के नागरिकों को भारतीय वेद विज्ञान का जीवनपरक ज्ञान देना , भावातीत ध्यान , सिद्धि कार्यक्रम , योगिक उड़ान , ज्योतिष , गंधर्ववेद , स्वास्थ्य , वास्तुविज्ञान , कृषि , पर्यावरण , पुनर्वास आदि विषयों का सैद्धाँतिक ज्ञान और प्रायोगिक तकनीक देना किसी एक व्यक्ति के लिये असम्भव है। जब महर्...